'आयुष्मान भारत' योजना को यदि कोई राज्य नहीं लागू करना चाहे तो क्या यह बाध्यकारी होगी? सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में 'आयुष्मान भारत' योजना को लागू करने के लिए कहा गया था।
'आयुष्मान भारत' क्या राज्यों के लिए बाध्यकारी है? जानें SC ने क्या कहा
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
'आयुष्मान भारत' योजना को दिल्ली लागू क्यों नहीं करना चाहती है? जानिए, हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा था और अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक क्यों लगाई।

दिल्ली हाई कोर्ट ने पीएम-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन यानी पीएम-एबीएचआईएम योजना के क्रियान्वयन के लिए 5 जनवरी तक केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया था। इस को दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। दिल्ली सरकार इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं करना चाहती है और तर्क देती रही है कि इसी तरह की स्वास्थ्य योजना दिल्ली में पहले से ही मौजूद है।