दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मंगलवार को 9 जून तक जांच एजेंसी ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। अब उन्हें 9 जून को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
9 जून तक ईडी की हिरासत में रहेंगे सत्येंद्र जैन
- दिल्ली
- |
- 31 May, 2022
जैन की किस मामले में गिरफ्तारी हुई है? उनकी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी फिर से आमने-सामने हैं।

ईडी की ओर से अदालत में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से जैन की 14 दिन की हिरासत मांगी और कहा कि इस मामले में जांच के लिए उन्हें हिरासत में भेजा जाना जरूरी है।
लेकिन जैन की ओर से अदालत में पेश हुए सीनियर एडवोकेट एन. हरिहरन ने कहा कि इस मामले में कोई सुबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दो बार उनके मुवक्किल के घर की तलाशी ली जा चुकी है और उनके बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है। इसके बाद अदालत ने जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।