यूपी में कोरोना से हुई मौतों पर स्थिति साफ नहीं है। खुद योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो तरह के आंकड़े विधानसभा में पेश किए हैं। इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि कोविड 19 से हुई मौतों से प्रभावित परिवारों को सहायता राशि देने में भी कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर हो रही है। यूपी में कोरोना से हुई मौतों और सरकारी सहायता पाने वाले परिवारों की गहन जांच अब जरूरी हो गई है।
कोरोना से मौतेंः यूपी में 23 हजार मरे या 41 हजार, सरकार दो आंकड़े क्यों बता रही?
- देश
- |
- |
- 31 May, 2022
कोरोना से यूपी में कितनी मौतें हुईं, इस पर योगी सरकार दो तरह के आंकड़े पेश कर रही है। सच क्या है, इसकी जांच जरूरी है। हालांकि तमाम एनजीओ ने मौतों की संख्या लाखों बताई थी।
