आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को माना कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बहुत बदतमीजी और अभद्रता की। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर कॉल करके दिल्ली पुलिस को दी। उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएस विभव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।