loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

जीत

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

जीत

राकेश अस्थाना गए, संजय अरोड़ा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। वो राकेश अस्थाना की जगह लेंगे। गृह मंत्रालय ने रविवार को अपने आदेश में आईटीबीपी के महानिदेशक और तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के अधिकारी संजय अरोड़ा की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है।

अरोड़ा गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना का स्थान लेंगे। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, सरकार ने अरोड़ा के एजीएमयूटी काडर में अंतर-संवर्ग प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

अरोड़ा सोमवार को कार्यभार संभालेंगे और अगले आदेश तक बने रहेंगे।

ताजा ख़बरें
अरोड़ा को पिछले साल अगस्त में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का डीजी नियुक्त किया गया था और उन्होंने 1 सितंबर को भारत-चीन एलएसी सुरक्षा बल की कमान संभाली थी। 

कौन हैं संजय अरोड़ा?

  •  संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।
  •  आईपीएस में शामिल होने के बाद, उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया। वह विशेष कार्य बल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे, जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, जिसके लिए उन्हें वीरता और वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया। 
1991 में, एनएसजी द्वारा प्रशिक्षित होने के बाद, अरोड़ा ने लिट्टे की गतिविधियों के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया।
  • उन्होंने 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सेवा की है और 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मतली में आईटीबीपी बटालियन की सीमा की रक्षा की है। एक प्रशिक्षक के रूप में, उन्होंने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था। प्रशिक्षण के, 2000 से 2002 तक ITBP अकादमी, मसूरी में कमांडेंट (लड़ाकू विंग) के रूप में सेवारत।
  • उन्होंने 2002 से 2004 तक पुलिस आयुक्त, कोयंबटूर शहर के रूप में कार्य किया है। उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक, विल्लुपुरम रेंज, और सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी उप निदेशक के रूप में भी कार्य किया है।
  • उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त अपराध और मुख्यालय और अतिरिक्त आयुक्त यातायात के रूप में चेन्नई शहर पुलिस का नेतृत्व किया है। पदोन्नति पर, उन्हें तमिलनाडु पुलिस में एडीजीपी (संचालन) और एडीजीपी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया था। 
  • उन्होंने आईजी (विशेष अभियान) बीएसएफ, आईजी छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ और आईजी ऑपरेशन सीआरपीएफ के रूप में कार्य किया है। उन्होंने आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने से पहले एडीजी मुख्यालय और ऑपरेशन सीआरपीएफ और विशेष डीजी जम्मू-कश्मीर जोन सीआरपीएफ के रूप में कार्य किया है।
  • उन्होंने 31 अगस्त, 2021 को डीजी आईटीबीपी का पदभार ग्रहण करते हुए बल के 31वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • उन्हें 2004 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस विशेष कर्तव्य पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक और संयुक्त राष्ट्र शांति पदक सहित अन्य से सम्मानित किया जा चुका है।

Sanjay Arora becomes Delhi Police Commissioner - Satya Hindi
राकेश अस्थाना

राकेश अस्थाना का क्या होगा

इस पद पर एक वर्ष सेवा करने वाले निवर्तमान आयुक्त राकेश अस्थाना के लिए रविवार शाम को विदाई समारोह परेड होगी। 1984 बैच के गुजरात काडर के अधिकारी अस्थाना पिछले साल आईपीएस से सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे चार दिन पहले दिल्ली पुलिस का कार्यभार संभालने के लिए उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था। राकेश अस्थाना अब कोई पोस्टिंग का कोई और काम मिलेगा या नहीं, सरकार अभी इस पर मौन है। उनकी सेवाओं को देखते हुए सरकार शायद उन्हें कोई महत्वपूर्ण काम सौंप सकती है।

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें
राकेश अस्थाना ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख के रूप में कार्य किया था और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का अतिरिक्त प्रभार संभाला था। उनकी नियुक्ति को कई लोगों ने चुनौती दी थी, सबसे प्रमुख रूप से सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) नामक एक संगठन ने दी थी। सीपीआईएल का तर्क था कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें पद देने में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया। जहां दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाओं को खारिज कर दिया, वहीं सीपीआईएल सुप्रीम कोर्ट में चली गई, जिसने पिछली बार 19 जुलाई को मामले की सुनवाई की थी। अभी तक कोई फैसला नहीं आया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें