संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। वो राकेश अस्थाना की जगह लेंगे। गृह मंत्रालय ने रविवार को अपने आदेश में आईटीबीपी के महानिदेशक और तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के अधिकारी संजय अरोड़ा की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है।
अरोड़ा गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना का स्थान लेंगे। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, सरकार ने अरोड़ा के एजीएमयूटी काडर में अंतर-संवर्ग प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
अरोड़ा सोमवार को कार्यभार संभालेंगे और अगले आदेश तक बने रहेंगे।
अरोड़ा को पिछले साल अगस्त में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का डीजी नियुक्त किया गया था और उन्होंने 1 सितंबर को भारत-चीन एलएसी सुरक्षा बल की कमान संभाली थी।
राकेश अस्थाना का क्या होगा
इस पद पर एक वर्ष सेवा करने वाले निवर्तमान आयुक्त राकेश अस्थाना के लिए रविवार शाम को विदाई समारोह परेड होगी।
1984 बैच के गुजरात काडर के अधिकारी अस्थाना पिछले साल आईपीएस से सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे चार दिन पहले दिल्ली पुलिस का कार्यभार संभालने के लिए उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था। राकेश अस्थाना अब कोई पोस्टिंग का कोई और काम मिलेगा या नहीं, सरकार अभी इस पर मौन है। उनकी सेवाओं को देखते हुए सरकार शायद उन्हें कोई महत्वपूर्ण काम सौंप सकती है।
राकेश अस्थाना ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख के रूप में कार्य किया था और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का अतिरिक्त प्रभार संभाला था। उनकी नियुक्ति को कई लोगों ने चुनौती दी थी, सबसे प्रमुख रूप से सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) नामक एक संगठन ने दी थी। सीपीआईएल का तर्क था कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें पद देने में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया। जहां दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाओं को खारिज कर दिया, वहीं सीपीआईएल सुप्रीम कोर्ट में चली गई, जिसने पिछली बार 19 जुलाई को मामले की सुनवाई की थी। अभी तक कोई फैसला नहीं आया है।
अपनी राय बतायें