'रेहड़ी जिहाद'। यदि आपने 'सुदर्शन न्यूज़' के आपत्तिजनक 'यूपीएससी जिहाद' शो के बारे में सुना होगा तो इस 'रेहड़ी जिहाद' का अर्थ जानना ज़्यादा मुश्किल नहीं है। घोर दक्षिणपंथी और 'हिंदुत्वादी' अब इस नये शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। जाहिर तौर पर नफ़रत फैलाने के लिए ही! यदि ऐसा नहीं है तो फिर 'दिल्ली में रेहड़ी जिहाद का आतंक' या '...जिहादियों के खिलाफ लठ लेकर सड़क पर उतरे दिल्ली के हिंदू' जैसे शीर्षक से ख़बरें प्रसारित और प्रकाशित क्यों की जा रही हैं?