कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं के द्वारा डंडे मारे जाने को लेकर दिये गये बयान पर मोदी ने जोरदार पलटवार किया है। प्रधानमंत्री ने राहुल गाँधी का नाम लिये बिना गुरुवार को लोकसभा में कहा, ‘एक नेता ने छह महीने में डंडे मारने का वक्त तय किया है और तब तक मैं और ज़्यादा सूर्य नमस्कार करूंगा जिससे अपनी पीठ को और मजबूत बना सकूं।’ बुधवार को दिल्ली के हौज क़ाज़ी इलाक़े में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला था।
राहुल के डंडे मारने वाले बयान पर मोदी ने कहा - मैं पीठ मजबूत करूंगा
- दिल्ली
- |
- |
- 6 Feb, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं के द्वारा डंडे मारे जाने को लेकर दिये गये बयान पर मोदी ने जोरदार पलटवार किया है।
