दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार की तल्ख़ी तो बढ़ी ही है, यह हर तरह की सीमा को पार कर गया लगता है। शाहीन बाग प्रचार की धुरी बनी हुई है और इसके इर्द-गिर्द ही आरोप- प्रत्यारोप लग रहे हैं। अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को आतंकवाद से जोड़ा और कहा कि शाहीन बाग में आत्मघाती हमलावरों का जत्था बनाया जा रहा है।