जाने-माने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ. कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पर बुधवार सुबह पंजाब पुलिस पहुंच गई। विश्वास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और उन्होंने लंबे वक्त तक पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के साथ काम किया है।