loader

कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, मुक़दमा दर्ज

जाने-माने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ. कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पर बुधवार सुबह पंजाब पुलिस पहुंच गई। विश्वास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और उन्होंने लंबे वक्त तक पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के साथ काम किया है।

कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा है कि देश को उनकी चेतावनी को याद रखना चाहिए। पंजाब पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक इंटरव्यू के दौरान दिए गए बयानों को लेकर कुमार विश्वास पर मुकदमा दर्ज किया है।

ताज़ा ख़बरें

कुमार विश्वास के खिलाफ रूपनगर के सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर रिप्रजेंटेशन ऑफ़ पीपल्स एक्ट के सेक्शन 125 सहित आईपीसी की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस मामले में शिकायतकर्ता ने कहा है कि पंजाब चुनाव के दौरान जब वह अपने गांव में आम आदमी पार्टी के कुछ समर्थकों के साथ प्रचार कर रहा था तो मुंह पर मास्क पहने कुछ लोगों ने उसे रोका और खालिस्तानी कहा। 

रूपनगर के एसएसपी संदीप गर्ग ने कहा है कि कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर इस आधार पर दर्ज की गई है क्योंकि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ गलत बयानबाजी की। एसएसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास की गलतबयान बाजी के कारण आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पंजाब में चुनाव के दौरान हिंसा का सामना करना पड़ा। 

पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने प्रतिक्रिया दी है।

मान ने घुटने टेके: बीजेपी  

पंजाब बीजेपी के महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इससे पहले पंजाब पुलिस दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर बग्गा के घर भी गई थी और इससे पता चलता है कि भगवंत मान ने केजरीवाल के आगे घुटने टेक दिए हैं। 

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे और इन आरोपों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल को घेर लिया था।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनावी रैलियों में केजरीवाल से कुमार विश्वास के आरोपों का जवाब देने के लिए कहा था। तब यह माना गया था कि कुमार विश्वास के आरोपों से पंजाब में आम आदमी पार्टी को सियासी नुकसान हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पार्टी को वहां पर प्रचंड जीत मिली।

क्या कहा था विश्वास ने?

कुमार विश्वास ने दावा किया था कि जब वह आम आदमी पार्टी में थे तो केजरीवाल ने उनसे कहा था कि या तो वह एक आजाद सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके यह कहने पर कि खालिस्तान को लेकर रेफरेंडम होने जा रहा है, इस पर केजरीवाल ने कहा था कि ऐसे में वह एक आजाद देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। विश्वास के मुताबिक, आजाद देश से केजरीवाल का मतलब खालिस्तान से था। 

दिल्ली से और खबरें

2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल कुछ लोगों के घर पर रुके थे और तब यह बात सामने आई थी कि जिन लोगों के वहां वह रुके थे, वे लोग धार्मिक रूप से कट्टर थे और खालिस्तान के पैरोकार थे। 

केजरीवाल ने इन आरोपों के जवाब में कहा था कि अगर वह आतंकवादी हैं तो केंद्र में रही पूर्ववती कांग्रेस और वर्तमान बीजेपी की सरकार क्या कर रही थी। उन्हें अब तक क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया। 

पंजाब पुलिस अगर कुमार विश्वास के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो निश्चित रूप से कुमार विश्वास के समर्थक और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ सकते हैं और यह मामला खासा तूल पकड़ सकता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें