प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। गुरूवार को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की जयंती है। साल 1675 में गुरु तेग बहादुर ने चांदनी चौक पर अपनी शहादत दी थी। उनकी शहादत की याद में ही चांदनी चौक पर गुरुद्वारा सीस गंज साहिब बनाया गया है।
तेग बहादुर जयंती: लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे मोदी
- दिल्ली
- |
- 21 Apr, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सिख समुदाय से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री लाल किले के लॉन से राष्ट्र को संबोधित करेंगे ना कि प्राचीर से। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनसे पहले प्रधानमंत्री रहे तमाम नेता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते रहे हैं।