दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि हमने एक छोटी सी मुठभेड़ के बाद जहांगीरपुरी इलाके के एक प्रमुख हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में आरोपी को गोली लगी है।




आरोपी की पहचान दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी राजन उर्फ ​​राहुल (38) के रूप में हुई है, जो इलाके का बीसी (बैड कैरेक्टर) था और पहले 70 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया था। जहांगीरपुरी में हुए सांप्रदायिक दंगों के आरोपियों उसने हथियार सप्लाई किए थे या नहीं, इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बृजेंद्र कुमार यादव ने मीडिया को बताया, हम फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।