दिल्ली-एनसीआर की हवा हद से ज़्यादा ख़राब हो गई है और इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से राजधानी में ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला लागू कर दिया है। यह 15 नवंबर तक लागू रहेगा। ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला यानी गाड़ी नंबर की आख़िरी संख्या के ऑड होने पर ऑड तारीख़ और ईवन होने पर ईवन की तारीख पर चलाने का फ़ॉर्मूला। साफ़ शब्दों में कहें तो दिल्ली में 4, 6, 8, 10, 12 और 14 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियाँ चलेंगी, जबकि 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नंवबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियाँ चलेंगी।