दिल्ली-एनसीआर की हवा हद से ज़्यादा ख़राब हो गई है और इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से राजधानी में ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला लागू कर दिया है। यह 15 नवंबर तक लागू रहेगा। ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला यानी गाड़ी नंबर की आख़िरी संख्या के ऑड होने पर ऑड तारीख़ और ईवन होने पर ईवन की तारीख पर चलाने का फ़ॉर्मूला। साफ़ शब्दों में कहें तो दिल्ली में 4, 6, 8, 10, 12 और 14 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियाँ चलेंगी, जबकि 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नंवबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियाँ चलेंगी।
ऑड-ईवन : दिल्ली में आज से लागू, क्या सुधरेंगे हालात?
- दिल्ली
- |
- |
- 3 Nov, 2019
हवा हद से ज़्यादा ख़राब हो गई है और इसी बीच सोमवार से दिल्ली में ऑड-ईवन फ़ॉर्मूला लागू हो गया है। यह 15 नवंबर तक लागू रहेगा। देखना होगा कि यह कितना कारगर साबित होता है?

ऑड-ईवन को लागू करना इसलिए ज़रूरी हो गया है कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण मेडिकल इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है। एक नवंबर को ही दिल्ली-एनसीआर में हवा इतनी ज़हरीली हो गई थी कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आपात स्थिति घोषित कर दी गई। स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी गई। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया। और अब रविवार को ऐसी स्थिति हो गई कि हवा ज़हर-सी हो गई है। साँस लेने में दिक्कत हो रही है। अस्थमा के मरीजों की हालत ख़राब है। फॉग इतना रहा कि कम से कम 32 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर, अमृतसर और लखनऊ हवाई अड्डों के लिए डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली के साथ ही नोएडा और ग्रेडर नोएडा में भी 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई।