दिल्ली के जाफराबाद में सोमवार को हिंसा के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको झकझोर देगा। कुछ युवाओं पर क्रूरता! वह भी देशभक्ति के नाम पर। सड़क पर कुछ युवा ऐसे पड़े हुए हैं मानो बेजान हों। शायद काफ़ी ज़्यादा पीटा गया हो। वर्दी में कुछ लोग डंडे से तो कुछ हाथ-पैर से मारते हुए कहते हैं देशभक्ति दिखाओ। वीडियो में युवा राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाते सुने जा सकते हैं। उनसे जबरन गवाया जा रहा है। कोई पुलिसकर्मी कहता है 'अच्छी तरह गा'। कोई कहता है राष्ट्रगान गा तो कोई कहता है वंदे मातरम गा। फिर आवाज़ आती है 'आज़ादी' 'आज़ादी'। इस बीच वे उनकी पिटाई करते रहते हैं। इस वीडियो में पुलिसकर्मियों का चेहरा नहीं दिखता।