दिल्ली में हिंसा से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे साथ मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि हिंसा रुके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी दल चाहते हैं कि हमारे शहर में शांति बहाली हो।