देश भर में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर चल रहे हंगामे के बीच रविवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर लोगों के बीच अपनी बातों को रखा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव अभियान को लांच करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के एक बड़े हिस्से में इस क़ानून का जिक़्र किया।
मोदी बोले, ‘मुझसे नफ़रत है तो ग़ुस्सा मुझ पर निकालो, ग़रीब की झोपड़ी मत जलाओ’
- दिल्ली
- |
- |
- 22 Dec, 2019
दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली में नागरिकता क़ानून के मुद्दे पर मोदी विपक्षी दलों पर हमलावर रहे।

दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली में मोदी नागरिकता क़ानून के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर हमलावर रहे। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर लोगों को भड़काने और उकसाने का आरोप लगया। उन्होंने इस क़ानून को महात्मा गाँधी की भावना के अनुरूप बताते हुए कहा कि देश के किसी भी नागरिक को इस क़ानून से कोई नुक़सान नहीं है। मोदी ने कहा, ‘मोदी की मानो या मत मानो, गाँधी की तो मानो, गाँधी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू या सिख साथियों को जब लगे कि उन्हें भारत आना चाहिए, तो उनका स्वागत है।’