प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार 3 जनवरी से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा का प्रचार शुरू कर दिया है। मोदी ने आम आदमी पार्टी और उसके प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। मोदी ने कहा- राष्ट्रीय राजधानी पिछले 10 वर्षों में "आपदा" से घिरी हुई है। मोदी का भाषण खत्म होने के बाद केजरीवाल ने शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और मोदी को जवाब दिया। केजरीवाल का जवाब मोदी के तीखे हमले के मुकाबले बहुत हल्का था।
पीएम मोदी ने दिल्ली में अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक रैली में केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए कहा- अन्ना हजारे को आगे रखकर कुछ 'कट्टर बेईमान' लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है।