दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्लाज़्मा थेरेपी के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। नियमित प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि हमारी कोशिशें दो दिशा में हैं। पहली कोशिश में हम सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन से लेकर बाक़ी कई क़दम उठा रहे हैं। दूसरी कोशिश मौतों की संख्या कम करने की है।