दिल्ली सरकार कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए ऑनलाइन योगा कक्षाएं शुरू करने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों को योग कराने का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है।
कोरोना संक्रमितों को योग व प्राणायाम कराएगी केजरीवाल सरकार
- दिल्ली
- |
- 11 Jan, 2022
कोरोना से संक्रमित लोग घर बैठे दिल्ली सरकार के द्वारा नियुक्त योग शिक्षकों के साथ योग कर पाएंगे। इस दौरान कोरोना से संबंधित योग और प्राणायाम करवाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना से संक्रमित लोग घर बैठे दिल्ली सरकार के द्वारा नियुक्त योग शिक्षकों के साथ योग कर पाएंगे। इस दौरान कोरोना से संबंधित योग और प्राणायाम करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दिल्ली सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन का एक लिंक भेजा जाएगा और इस लिंक पर क्लिक करके वे बता सकते हैं कि वे कितने बजे योग करना चाहेंगे।