उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में धर्म संसद को जायज ठहरा दिया। वही धर्म संसद जिसके मंच से मुसलमानों के जनसंहार की धमकी दी गई थी। लेकिन जब मौर्य सवालों से घिरे और उन्हें एहसास हुआ कि सब बातें गलत बोल गए हैं तो फौरन इंटरव्यू देना बंद कर दिया। माइक फेंक दिया और अपने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर इंटरव्यू का पूरा वीडियो डिलीट करा दिया। लेकिन बीबीसी का कैमरामैन होशियार था, उसने वो पूरा इंटरव्यू एक चिप से रिकवर कर लिया और उस इंटरव्यू को बीबीसी पर चला दिया।
केशव प्रसाद मौर्य को गुस्सा क्यों आता है...धर्म संसद की बातों को जायज ठहराया फिर पत्रकार का कोविड मास्क नोचा
- मीडिया
- |
- |
- 11 Jan, 2022
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से अगर कोई उनके मुताबिक सवाल न पूछे तो वो भड़क जाते हैं। धर्म संसद पर पूछे गए सवालों के जवाब में वो बीबीसी रिपोर्टर पर भड़क गए। जानिए पूरी कहानी।

बीबीसी रिपोर्टर ने केशव मौर्य से सवाल की शुरुआत अखिलेश यादव से की। मौर्य ने अखिलेश पर कथित गुंडाराज-माफियाराज का आरोप लगाया। फिर माफिया पर एक्शन, विकास दुबे एनकाउंटर और मुख्यमंत्री योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने संबंधी सवाल होता है। वो घुमा-फिराकर जवाब देते हैं।