उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में धर्म संसद को जायज ठहरा दिया। वही धर्म संसद जिसके मंच से मुसलमानों के जनसंहार की धमकी दी गई थी।  लेकिन जब मौर्य सवालों से घिरे और उन्हें एहसास हुआ कि सब बातें गलत बोल गए हैं तो फौरन इंटरव्यू देना बंद कर दिया। माइक फेंक दिया और अपने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर इंटरव्यू का पूरा वीडियो डिलीट करा दिया। लेकिन बीबीसी का कैमरामैन होशियार था, उसने वो पूरा इंटरव्यू एक चिप से रिकवर कर लिया और उस इंटरव्यू को बीबीसी पर चला दिया।