लाइव लॉ के मुताबिक एनबीडीएसए ने टाइम्स नाउ नवभारत को लेकर गंभीर टिप्पणियां की हैं। अथॉरिटी ने कहा गरबा से संबंधित शो को चैनल फौरन हटाए। इस शो को एंकर नाविका कुमार ने होस्ट किया था। एनबीडीएसए ने चैनल को आगाह किया और निर्देश दिया कि वह अपनी रिपोर्टों को सांप्रदायिक रंग देने से बचे।