दिल्ली में मुसलिम समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए और जो फ़िलहाल क्वॉरंटीन में हैं, ऐसे 567 विदेशी नागरिकों को पुलिस को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही क्वॉरंटीन में तब्लीग़ी जमात और दूसरे मसजिदों के 2446 भारतीय लोगों में से जिन्होंने क्वॉरंटीन का तय समय पूरा कर लिया है और जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है उनको छोड़ा जा सकता है। इस संबंध में दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से आदेश निकाला गया है। इसके साथ ही भारतीय लोगों को उनके अपने-अपने राज्य वापस लौटने के लिए नियमों के अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया है।