फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स के पैनल द्वारा सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी गई है। न्यूज़ चैनल आज तक के मुताबिक़, एम्स के पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के विसरा में जहर नहीं था। इसका मतलब साफ है कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया था।
सुशांत सिंह राजपूत के विसरा में जहर नहीं: रिपोर्ट्स
- दिल्ली
- |
- 29 Sep, 2020
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स के पैनल द्वारा सीबीआई को रिपोर्ट सौंप दी गई है।

आज तक के मुताबिक़, रिपोर्ट में मुंबई के कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स को क्लीन चिट नहीं देने का भी जिक्र है। सुशांत की 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ़्लैट में मौत हो गई थी। सुशांत के परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया था कि इस युवा अभिनेता को जहर दिया गया था लेकिन अब इसके उलट ख़बर आ रही है।