दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफ़र-पोस्टिंग को लेकर मचे घमासान के बीच विपक्षी एकता का प्रयास अब और तेज होगा? आख़िर विपक्षी दल 'संविधान बचाने' की बात क्यों कह रहे हैं? क्या विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के अधिकार ग़लत तरीक़े से छीने जा रहे हैं? ये सवाल आज नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के बीच मुलाक़ात के बाद उठे।