निर्भया बलात्कार और हत्याकांड के दोषियों को सज़ा देने में देरी पर सवाल उठाती रहीं निर्भया की माँ आशा देवी ने चारों को फाँसी दिए जाने पर कहा कि आख़िरकार हमें न्याय मिल गया। उन्होंने कहा कि भले ही न्याय में देरी हुई लेकिन न्याय हुआ। हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न्याय के लिए इतना लंबा इंतज़ार तकलीफदेह और बेहद पीड़ा देने वाला रहा। उन्होंने कहा है कि अब हमारी लड़ाई भारत की बेटियों के न्याय के लिए जारी रहेगी। 2012 में निर्भया के साथ हुई इस घटना के सात साल बाद चारों दोषियों को फाँसी मिली।