निर्भया बलात्कार और हत्याकांड के चारो दोषियों को फाँसी दिए जाने पर महिला आयोग ने कहा है कि यह सज़ा एक मिसाल है। राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली महिला आयोग ने इस फाँसी को एक महत्वपूर्ण क़दम क़रार दिया है और कहा है कि इससे बलात्कारियों को सबक मिलेगा। हालाँकि उन्होंने न्याय में देरी पर सवाल उठाए। ऐसे ही सवाल निर्भया की माँ ने भी उठाए हैं, लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा कि भले ही न्याय मिलने में देरी हुई लेकिन न्याय मिल गया।