निर्भया बलात्कार व हत्याकांड के दोषियों ने गुरुवार की रात फांसी से बचने के लिए एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने इस पर सुनवाई की। उन्होंने सुनवाई के बाद देर रात याचिका खारिज कर दी। सुबह दोषियों को मृत्युदंड दिया जाना तय है।