कोरोना से देश में चौथी मौत हो गई है। यह मौत पंजाब में हुई है। मरने वाले व्यक्ति की उम्र 72 साल थी और वह इटली होते हुए जर्मनी से भारत लौटे थे। भारत लौटने पर उनकी छाती में तेज दर्द हुआ और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया था। दुनिया भर में इस वायरस के कारण 9 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और लगभग सवा 2 लाख लोग इस वायरस की चपेट में हैं।