खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में यूरोपीय देश चेक गणराज्य के प्राग शहर की जेल में बंद निखिल गुप्ता के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने भारत सरकार से अमेरिका की तरह प्रत्यर्पण कार्यवाही में हस्तक्षेप करने की मांग की है।