दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई हुई है। ग्रेटर नोएडा में मेथ लैब से 95 किलो ड्रग्स को जब्त किया गया है और इसमें तिहाड़ जेल का वार्डन गिरफ़्तार किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने मंगलवार को यह कार्रवाई की है।
दिल्ली-एनसीआर में मेथ लैब से 95 किलो ड्रग्स जब्त, तिहाड़ जेल वार्डन गिरफ्तार
- दिल्ली
- |
- 29 Oct, 2024
एनसीबी ने कहा कि उसने मैक्सिकन ड्रग कार्टेल- कार्टेल डी जलिस्को नुएवा जेनरेशन के सदस्यों से जुड़ी एक गुप्त मेथामफेटामाइन बनाने वाली प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है। जानिए, तिहाड़ जेल के अधिकारी से कैसा संपर्क।

एनसीबी ने कहा कि उसने मैक्सिकन ड्रग कार्टेल- कार्टेल डी जलिस्को नुएवा जेनरेशन के सदस्यों से जुड़ी एक गुप्त मेथामफेटामाइन बनाने वाली प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिक दिल्ली के पास गौतमबुद्ध नगर के एक औद्योगिक क्षेत्र में प्रयोगशाला चला रहे थे।