एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दिखा दिया कि बीजेपी और उनके नेता कुछ भी कर लें, लेकिन चलेगी तो उनकी ही! बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि सांप्रदायिक सद्भाव पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
नीतीश- सांप्रदायिक सौहार्द से कोई समझौता नहीं; गिरिराज, बीजेपी को संदेश!
- राजनीति
- |
- 29 Oct, 2024
नीतीश कुमार ने क्या बीजेपी और इसके नेताओं के लिए सख़्त संदेश दे दिया है कि धर्मनिरपेक्ष से कोई समझौता नहीं किया जाएगा?

नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में बोल रहे थे। जब वह यह बोल रहे थे तो गिरिराज सिंह पीछे की कतार में बैठे थे। उन्होंने बिहार में हुए दंगों का ज़िक्र कर उन्हें उनकी राजनीतिक हैसियत भी बता दी। नीतीश कुमार का यह भाषण इसलिए अहम है क्योंकि अपने भड़काऊ बयानों के लिए मशहूर गिरिराज सिंह ने हाल ही में किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकाली थी। उन्होंने ऐसा तब भी किया जब जेडीयू ने आपत्ति जताई। हालाँकि, इसका नतीजा यह रहा कि बीजेपी उस यात्रा से दूर रही।