गुरुवार रात 8 से 10 बजे तक दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति या सीईसी की पहली बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई। समिति अब जल्द ही करीब 100 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। सूत्रों का दावा है कि समिति की इस बैठक में राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर भी मुहर लग गई है।