दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है। दिल्ली पुलिस की ओर से यह ख़ुलासा किये जाने के बाद कि शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाला शख़्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ा है, बीजेपी और ‘आप’ में तीख़े शब्द बाण चले। अब इस मामले में नया घटनाक्रम यह हुआ है कि कपिल के पिता ने कहा है कि उनका बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का सेवक है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल के पिता के इस वीडियो को रि-ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी दिल्ली की क़ानून व्यवस्था और देश की सुरक्षा के साथ गंदी राजनीति और खिलवाड़ कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के दो दिन पहले ‘आप’ पर झूठा आरोप लगाना गंदी राजनीति थी और इसका सच आज सामने आ गया है।