दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान सभी की नज़रें इस पर टिकी थीं कि राष्ट्रीय राजधानी के मुसलिम मतदाताओं का रुख क्या होगा। अब जब कई एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं और इन पोल के मुताबिक़ यह साफ़ हो गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया का एग्जिट पोल मुसलिम मतदाताओं के रुख के बारे में बताता है। यह एग्जिट पोल बताता है कि दिल्ली में मुसलिम मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को झोली भरकर वोट दिये हैं। दिल्ली में 14% मुसलिम मतदाता हैं और लगभग 15 सीटों पर हार-जीत तय करने की क्षमता रखते हैं।
एग्जिट पोल: दिल्ली में दलित-मुसलिम-ओबीसी मतदाताओं का भरोसा आम आदमी पार्टी पर
- दिल्ली
- |
- 9 Feb, 2020
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया का एग्जिट पोल बताता है कि दिल्ली में मुसलिम, दलित औऱ ओबीसी मतदाताओं की पहली पसंद आम आदमी पार्टी है।
