एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रदर्शन पर नजर डालना जरूरी है, क्योंकि तीनों ही पार्टियों ने विभिन्न वॉर्डों से मुस्लिम प्रत्याशियों को वहां के मुस्लिम वोटों के समीकरण के हिसाब से उतारा था। कांग्रेस ने 24 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे तो आम आदमी पार्टी ने 12 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। बीजेपी ने 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था।
MCD में मुस्लिम फैक्टरः कांग्रेस 7 सीटें जीतकर AAP पर भारी पड़ी
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
एमसीडी चुनाव 2022 में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा मुस्लिमों को टिकट दिए थे। हालांकि एमसीडी में उसका प्रदर्शन अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है लेकिन उसकी 9 सीटों की जीत में 7 पर मुस्लिम प्रत्याशी जीते हैं। आम आदमी पार्टी के मुकाबले मुस्लिम इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है। जानिए पूरा ब्यौराः
