पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान मसजिद पर हमले और आगजनी के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने बुधवार को कहा कि इस मामले में जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने जल्दबाज़ी की और उसका रवैया बेहद कठोर रहा।
दिल्ली दंगा: मसजिद पर हमले के मामले में अदालत की पुलिस को लताड़
- दिल्ली
- |
- 19 Aug, 2021
पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान मसजिद पर हमले और आगजनी के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल 23 फरवरी को दंगे शुरू हुए थे और ये तीन दिन यानी 25 फ़रवरी तक चले थे। इस दौरान यह इलाक़ा बुरी तरह अशांत रहा और दंगाइयों ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी। जाफराबाद, वेलकम, सीलमपुर, भजनपुरा, गोकलपुरी और न्यू उस्मानपुर आदि इलाक़ों में फैल गए इस दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी और 581 लोग घायल हो गए थे।