प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों के 'मोदी का परिवार' अभियान के विरोध में विरोधियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर कार्रवाई की गई है। पीएम मोदी के विरोधियों द्वारा दिल्ली में पोस्टर लगाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।
'मोदी का परिवार': पीएम के साथ नीरव, विजय माल्या के पोस्टर पर FIR दर्ज
- दिल्ली
- |
- 6 Mar, 2024
लालू यादव के परिवार को लेकर दिए बयान के बाद पीएम मोदी के समर्थकों ने 'मोदी का परिवार' अभियान चलाया तो विरोधियों ने विरोध में। जानिए, पीएम मोदी के नीरव मोदी और विजय माल्या साथ पोस्टर के बाद कार्रवाई क्यों।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में लगे भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टरों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। रिपोर्ट के अनुसार पोस्टरों पर कैप्शन था 'मोदी का असली परिवार' और नीचे 'भारतीय युवा कांग्रेस' लिखा हुआ था। यह कार्रवाई क्यों की गई और किन मामलों में की गई, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर 'मोदी का परिवार' अभियान को लेकर इतना हंगामा क्यों है।