महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के बीच चल रही बयानबाजी पर विराम लग गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वहां मंगलवार शाम से डेरा जमा रखा था। बुधवार को राज्य में एनडीए के घटक दलों यानी भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजीत पवार के बीच समझौता हो गया। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन से जुड़े महाविकास अघाड़ी (एमवीए) दलों यानी कांग्रेस, शिवसेना उद्धव, एनसीपी शरद पवार और प्रकाश अंबेडकर की वंचित अघाड़ी के बीच भी बैठक हुई। जिसके पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यूपी, बिहार के बाद महाराष्ट्र में लोकसभा की सबसे ज्यादा 48 सीटें हैं।
महाराष्ट्र 48 सीटेंः NDA में तो बात बनी, इंडिया-MVA में 9 मार्च को फैसला
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Mar, 2024

महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी के बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जहां भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजीत पवार गुट के बीच सीटों का बंटवारा शांतिपूर्वक करा दिया है, वहीं इंडिया गठबंधन से जुड़े महाविकास अघाड़ी में भी बुधवार को बैठक हुई। वहां से सकारात्मक संकेत की बात कही गई है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि जब एमवीए में सब तय हो जाएगा तो कांग्रेस उनसे बात करके सीटों को फाइनल कर देगी।