दिल्ली विश्वविद्यालय के सिर्फ़ महिलाओं के लिए कॉलेज मिरांडा हाउस में दिवाली उत्सव पर महिलाओं के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। एक वीडियो में कई युवक कॉलेज परिसर के दीवारों पर चढ़ते दिखे तो कई गेट को फांदकर परिसर में घुसते दिखे। आरोप है कि दूसरे कॉलेज के छात्रों ने महिला विरोधी और भद्दी टिप्पणियाँ कीं। दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में अब दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए एफ़आईआर दर्ज की है।