मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट के उपचुनाव में आखिरकार बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने उम्मीदवार मुर्जी पटेल का नामांकन वापस ले लिया है। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी अंधेरी ईस्ट का उपचुनाव नहीं लड़ेगी। रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर नामांकन वापस लेने की गुजारिश की थी।
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव: बीजेपी ने वापस लिया अपने उम्मीदवार का नाम
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 17 Oct, 2022

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य की कुछ पार्टियों ने महाराष्ट्र की संस्कृति को देखते हुए बीजेपी से अपना उम्मीदवार इस चुनाव में खड़ा नहीं करने की अपील की थी जिसके बाद बीजेपी ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी बीजेपी से इस चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करने की अपील की थी।
सोमवार को उपचुनाव के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन था। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य की कुछ पार्टियों ने महाराष्ट्र की संस्कृति को देखते हुए बीजेपी से अपना उम्मीदवार इस चुनाव में खड़ा नहीं करने की अपील की थी जिसके बाद बीजेपी ने यह फैसला लिया है।