दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर और अन्य पदों के लिए आज मंगलवार 24 जनवरी को चुनाव होने वाले हैं। 6 जनवरी को मनोनीत पार्षद (एलडरमेन) के मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उसके बाद सदन स्थगित हो गया था। विवाद की यह जड़ अभी खत्म नहीं हुई है। क्योंकि आप और बीजेपी दोनों इस बार भी हाउस के एजेंडे की अलग-अलग व्याख्या करते दिखाई दे रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को भी सदन में फिर से राजनीतिक रस्साकशी की उम्मीद है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि वे नागरिक निकाय के कार्यकारी विंग - स्थायी समितियों पर नियंत्रण पाने के लिए आश्वस्त हैं। बीजेपी की तरफ से संकेत मिल रहे हैं कि आप का अपना घर ही डिस्टर्ब है। पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 250 सदस्यीय निकाय में से 104 सीटें हासिल की हैं जबकि आप को 134 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं।
बीजेपी सूत्रों ने हाउस एजेंडे की अलग व्याख्या करते हुए कहा- पार्षदों के साथ-साथ सदन के मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण भी पहला आइटम है। यानी एलडरमेन भी शपथ लेंगे।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बीजेपी पार्षद सत्य शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाया है। सत्य शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा: मैंने संबंधित दलों के सभी अध्यक्षों से अपील की है कि सदन की गरिमा बनी रहे। हम सदन के एजेंडे के अनुसार काम करेंगे। एलडरमेन को पहले शपथ दिलाई जाएगी।
हम पालन करेंगे, बीजेपी भी पालन करेः दुर्गेश
उधर, आप एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने एजेंडे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आप एमसीडी के एजेंडे की सूची से पूरी तरह सहमत है, लेकिन हम बीजेपी से भी इसका पालन करने का अनुरोध करते हैं। आज 24 जनवरी को, हमारे सभी पार्षद सदन में एजेंडा सूची के अनुसार भाग लेंगे।
पाठक ने कहा कि एजेंडा सूची में कहा गया है कि डीएमसी अधिनियम के अनुसार, पहले पार्षदों और फिर मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद, मेयर का चुनाव किया जाएगा। इसके बाद डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। इसके बाद एमसीडी की स्थायी समितियों के छह सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। हम एजेंडा सूची से पूरी तरह सहमत हैं। हम दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी इस एजेंडा लिस्ट और इसके हर शब्द का पूरी तरह से पालन करेगी।
बीजेपी सूत्रों का कहना है आप का अपने घर में मतभेद है। मंगलवार को यह एमसीडी हाउस में यह दिख जाएगा। बीजेपी सूत्र ने आगे दावा किया, आप पार्षदों के बीच एक दरार है जो मंगलवार को चुनाव के दौरान सामने आएगी, चाहे वह किसी भी पद के लिए हो।
अपनी राय बतायें