दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर और अन्य पदों के लिए आज मंगलवार 24 जनवरी को चुनाव होने वाले हैं। 6 जनवरी को मनोनीत पार्षद (एलडरमेन) के मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। उसके बाद सदन स्थगित हो गया था। विवाद की यह जड़ अभी खत्म नहीं हुई है। क्योंकि आप और बीजेपी दोनों इस बार भी हाउस के एजेंडे की अलग-अलग व्याख्या करते दिखाई दे रहे हैं।