एमसीडी के मेयर का चुनाव आज मंगलवार भारी हंगामे के बाद फिर टल गया। पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा ने कहा कि दोनों तरफ से नारेबाजी हो रही है, ऐसे में आगे कार्यवाही नहीं चलाई जा सकती। इसके बाद उन्होंने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। एमसीडी सदन में मेयर चुनने से पहले मनोनीत पार्षदों और निर्वाचित पार्षदों को भारी सुरक्षा में शपथ दिलाई गई। इसके बाद मेयर का चुनाव होना था लेकिन शपथ के बाद हंगामा शुरू हो गया। सदन की अध्यक्षता बीजेपी पार्षद सत्य शर्मा कर रहे थे। जिन्हें लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) वीके सक्सेना ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था।