दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान से पहले अच्छा-खासा हंगामा हुआ है। मनोनीत पार्षदों की पहले शपथ को लेकर सदन में यह हंगामा हुआ है और आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़ गए हैं।
दिल्ली: मेयर के चुनाव से पहले हंगामा, बीजेपी-आप के पार्षद भिड़े
- दिल्ली
- |
- 6 Jan, 2023
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन के अंदर नारेबाजी की और मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने के पीठासीन अधिकारी के फैसले पर सख्त नाराजगी जाहिर की।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि नियमों व परंपरा के मुताबिक, मनोनीत पार्षदों की शपथ बाद में होती है और निर्वाचित पार्षदों की शपथ पहले होती है। लेकिन बीजेपी मनोनीत पार्षदों की शपथ पहले इसलिए करवाना चाहती है क्योंकि वह उन्हें मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में वोटिंग का अधिकार दिलवाना चाहती है।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन के अंदर नारेबाजी की और मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने के पीठासीन अधिकारी के फैसले पर सख्त नाराजगी जाहिर की। बताना होगा कि एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मनोनीत पार्षदों को वोटिंग करने का अधिकार नहीं होता है।