दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए। आम आदमी पार्टी बहुमत पार कर गई और उसे 130 से ज़्यादा सीटें मिलीं। बीजेपी भी 100 सीटें ले आई। मतगणना शुरू होने के बाद से ही लगता रहा कि आम आदमी पार्टी को बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है। हालाँकि आख़िर में आप ने बहुमत से थोड़ी ज़्यादा सीट पा ली, लेकिन बीजेपी भी शतक के आँकड़े तक पहुँच गई। कहा जा रहा है कि वोट बीजेपी के पहले बढ़े हैं। जबकि इससे पहले क़रीब-क़रीब सभी एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी की जोरदार जीत और बीजेपी की करारी हार बताई गई थी। एग्ज़िट पोल में आप को अधिकतम 175 सीटें तक मिलने की बात कही गई थी तो बीजेपी को कम से कम 69 सीटें मिलने की बात कही गई थी। तो क्या एग्ज़िट पोल ग़लत साबित नहीं हुए?वैसे, एग्ज़िट पोल करने वाली एजेंसियाँ अपने-अपने हिसाब से अपने एग्ज़िट पोल को सही साबित करने का प्रयास भी कर सकती हैं।