एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत तो मिल गई लेकिन यह जीत वैसी नहीं रही जैसी उम्मीद उसने की थी। साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को उम्मीद थी कि इस बार वह दिल्ली के 250 में से 200 से ज्यादा वार्ड में जीत हासिल करेगी लेकिन एक वक्त में उसके लिए बहुमत जुटाना ही मुश्किल हो गया था और आखिरकार वह 134 के आंकड़े पर आकर रुक गई जो बहुमत के लिए जरूरी 126 के आंकड़े से थोड़ा सा ही ज्यादा है।
एमसीडी: बड़ी जीत हासिल करने से क्यों चूक गई आप?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी के द्वारा केजरीवाल सरकार के कुछ मंत्रियों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों को मुद्दा बना लेने की वजह से क्या आम आदमी पार्टी एमसीडी का चुनाव बड़े अंतर से नहीं जीत सकी?

ऐसा क्यों हुआ, इस पर बात करते हैं। इसके पीछे बड़ी वजह बीजेपी द्वारा पिछले कुछ महीनों में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के खिलाफ जोरदार ढंग से मोर्चा खोलना है।
केजरीवाल सरकार द्वारा लाई गई और फिर वापस ली गई आबकारी नीति में हुए कथित भ्रष्टाचार को बीजेपी ने जोर-शोर से मुद्दा बनाया।