दिल्ली के रानी झांसी रोड इलाक़े में स्थित एक 4 मंजिला इमारत में रविवार सुबह आग लग गई। पुलिस के मुताबिक़, इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई है। लगभग 50 लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस की डीसीपी (नॉर्थ) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बिल्डिंग के मालिक रेहान और उसके मैनेजर फुरकान को गिरफ़्तार कर लिया गया है।