कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही दिल्ली अनलॉक की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रही है। पिछले हफ़्ते कुछ ढील देने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कुछ और बड़े एलान किये हैं। हालांकि कुछ प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा।
दिल्ली: मॉल-बाज़ार में दुकानें ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी, मेट्रो-दफ़्तर भी चालू होंगे
- दिल्ली
- |
- 5 Jun, 2021
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही दिल्ली अनलॉक की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

केजरीवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बेहद ज़रूरी है और पिछले हफ़्ते से निर्माण कार्य और फैक्ट्रियों में काम चालू है। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थित नियंत्रण में है और दिल्ली में बीते 24 घंटों में लगभग 400 नए मामले आए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाज़ार, मॉल्स को ऑड-ईवन के हिसाब से खोला जा रहा है और इनमें जो दुकानें हैं वे सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेंगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली के सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए के 100 फ़ीसदी अफ़सर काम करेंगे और इससे नीचे के ग्रुप वाले 50 फ़ीसदी अफ़सर काम करेंगे जबकि प्राइवेट दफ़्तर 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं लेकिन कोशिश करें कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग वर्क फ़्रॉम होम करें।”