दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को दो दिन के लिए बढ़ाई गई सीबीआई हिरासत आज समाप्त होने के बाद दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। आज हुई सुनवाई के बाद उन्हें 20 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।