रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने के मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर लगातार वार कर रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने की साजिश केंद्र सरकार की है।
केंद्र की है रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने की साजिश: सिसोदिया
- दिल्ली
- |
- 18 Aug, 2022
रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने के मामले में दिल्ली व केंद्र सरकार आमने-सामने हैं। जानिए, मनीष सिसोदिया ने इस मामले में क्या कहा है?

इस मामले में बुधवार को विवाद तब शुरू हुआ था जब केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार की योजना दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में रह रहे 1100 रोहिंग्याओं को दिल्ली के ही बक्करवाला इलाके में बने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में बसाने की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि रोहिंग्याओं को सभी बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी और इनकी सुरक्षा का इंतजाम भी दिल्ली पुलिस करेगी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही विश्व हिंदू परिषद ने रोहिंग्याओं को फ्लैट में बसाए जाने वाले मंत्री के ट्वीट पर आपत्ति जताई थी और कहा कि पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थी दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में अमानवीय हालात में रह रहे हैं।