गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
ये दृश्य जालोर का है बहुजन समाज ने भाई साहब चंद्रशेखर आजाद के इंतज़ार में पुरा रोड जाम कर दिया है इन्हें पता है कि #आज़ाद_नही_रुकेगा pic.twitter.com/TdW8TBnqbn
— Raj (@Raj08850238) August 18, 2022
राजस्थान के जालौर में दलितों ने दलित बच्चे की मौत को लेकर गुरुवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को फिर जोधपुर पहुंचे और वहां से जालौर जाना चाहते हैं लेकिन यह खबर लिखे जाने तक उनको जोधपुर में ही रोका गया है। उधर, सवर्ण समुदाय ने भी अपनी पंचायत की और कतिपय तत्वों को इस मामले को हवा देने का आरोप लगाया।
आजाद को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है भाई जालोर जरूर जाएंगे।#आज़ाद_नही_रूकेगा pic.twitter.com/DB6hOXL7Kl
— Chandan chamar (@chamar_chandan) August 18, 2022
जालौर में दलित छात्र इंद्र मेघवाल की पिटाई से मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में राजपूत समुदाय के टीचर छैल सिंह पर छात्र को पीटने का आरोप है, जिसकी 23 दिनों बाद चोट की वजह से मौत हो गई। छात्र की गलती इतनी थी कि उसने टीचर के मटके से पानी पी लिया था। टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अब स्कूल में सारे सबूत मिटा दिए गए हैं। मुख्यधारा का मीडिया इस मौत पर लीपापोती कर रहा है। दिल्ली-नोएडा से संचालित कुछ चैनल इसे जाति का विवाद नहीं बता रहे हैं। उनका सवाल उस मटकी को लेकर है, जो उन्हें अब वहां जाने पर नहीं मिली।
दलित संगठन भीम आर्मी ने इसे बड़े मुद्दा बना दिया। चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को जालौर जाने की कोशिश की थी तो उन्हें जोधपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उनको रात में ही दिल्ली छोड़ आई। लेकिन चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को फिर जोधपुर पहुंच गए। उनके साथ एक काफिला है, जिसे पुलिस और प्रशासन ने रोक रखा है। उधर, जालौर कलेक्ट्रेट पर दलित समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। सियावट कस्बे के चौराहे पर बड़ी तादाद में लोग चंद्रशेखर का इंतजार कर रहे हैं। समझा जाता है कि प्रशासन सुराणा गांव में भीड़ छटने पर चंद्रशेखर को देर शाम या रात में जाने की इजाजत दे सकती है।
चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से जोधपुर में गुरुवार को कहा कि मैंने प्रशासन से यह तक कहा कि मुझे अकेले को पीड़ित परिवार के घर जाने दें। मुझे पुलिस के साथ जाने दें। मुझे पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जाने दें। लेकिन सरकार किसी भी बात राजी नहीं है। आखिर ऐसा क्यों है कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं लेकिन उस समुदाय के ही नेता को मिलने से रोका जा रहा है। हर कोई जानता है कि दलितों के साथ अन्याय होने पर मैं हर जगह जाता हूं। मैं अपने समाज का दुख-दर्द नहीं सुनूंगा तो कौन सुनेगा। मैं हर हालत में सुराणा गांव जाऊंगा। आज नहीं तो कल जाऊंगा। लेकिन जाऊंगा जरूर।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें