दिल्ली शराब घोटाले में रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बताती है कि सीबीआई ने अहम सबूत मिलने के बाद ही दिल्ली के डिप्टी सीएम को गिरफ्तार किया। हालांकि सीबीआई सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी ने आज सोमवार को इस गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है, लेकिन इन प्रदर्शनों से क्या हासिल होगा, सवालों का सामना तो आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को भी करना पड़ेगा। इस घोटाले की आंच में अभी कई लोगों का झुलसना बाकी है।